Breaking NewsNational
जेल में अपनी इस मुंहबोली बेटी के साथ रहना चाहता था राम रहीम, कोर्ट ने नहीं दी इज़ाज़त
चंडीगढ़ : साध्वी के साथ बलात्कार के मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा पाने वाले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को जेल में अपने साथ रखना चाहता था। राम रहीम ने इसके लिए सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह से इजाजत भी मांगी थी लेकिन उन्होंने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताया और इसके लिए जेल प्रशासन से इजाजत मांगने को कहीं।
आपको बता दें कि हनीप्रीत इंसां राम रहीम की मुंह बोली बेटी है, जो साये की तरह हमेशा राम रहीम के साथ रहती है। 25 अगस्त को जब सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए राम रहीम निकले थे उस दौरान भी हनीप्रीत उनके साथ थी। हनीप्रीत इंसां फिल्म के काम में राम रहीम का हाथ बताती है। MSG 2 में हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ स्क्रीन शेयर भी किया है।
आपको यह भी बता दें कि यह वही हनीप्रीत इंसां है जिसके बारे में कहा जाता है कि राम रहीम के उनके साथ अवैध संबंध है। अपनी मुंह बोली बेटी के साथ अवैध शारीरिक संबंधों का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद राम रहीम के दामाद यानी हनीप्रीत इंसां के पति ने किया था। अब इससे पता चलता है कि जेल में भी हनीप्रीत के साथ राम रहीम क्यों रहना चाहता था। बहरहाल सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अब राम रहीम को 10 साल कैद सजा भुगतनी पड़ेगी। हालांकि उनके पास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के रास्ते खुले हुए हैं लेकिन फिलहाल उन्हें जेल में कैदी की तरह जीवन गुजारना पड़ेगा।