Breaking NewsNational
राम रहीम को लेकर सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा ‘बाबा को ताउम्र के लिए जेल में डालो’
नई दिल्ली : बलात्कार के मामले में आरोपी और सीबीआई कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा पाने वाले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। सीबीआई कोर्ट द्वारा राम रहीम को सुनाई गई 10 साल की सजा पर जहां लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं वही लोग इस सजा को कमतर आंक रहे हैं और राम रहीम के लिए इससे अधिक कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर लोगों ने सीबीआई के 10 साल के कारावास की सजा को जहां सही बताया है, वहीं राम रहीम के लिए आजीवन कारावास की सजा को सही माना है। कई लोगों ने राम रहीम के लिए फांसी की सजा की भी मांग की है। आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है लोगों ने।
ट्विटर यूजर @rathoreabhinav4 ने लिखा- 10 साल बहुत कम है, 20 साल की सजा इन्हें होनी चाहिए
@nabarun_guha45 ने लिखा कि न्यायपालिका को बधाई.
@snehavachhaney लिखती हैं कि अगर देश को बेहतर बनाना है तो जगदीप सिंह जैसे और भी जज होने चाहिए.
@iFunkaar ने लिखा कि 10 साल अच्छा है, लेकिन आजीवन कारावास की सजा होनी चाहिए.
@SridharNavneeth ने लिखा कि इन्हें पहले ही सजा मिलनी चाहिए थी. लेकिन नहीं से अच्छा है कि देर से ही जेल में पहुंचा दिए गए.
@neeraj1malhotra लिखते हैं कि सीरियल रेपिस्ट को आजीवन कारावास की सजा होनी चाहिए थी.
हितेश चतुर्वेदी @iamhiteshved ने लिखा कि अगर देश में हर रेपिस्ट को ऐसी सजा मिले तो भारत का भविष्य बेहतर होगा.
राजेंद्र विजय @rajendra51vijay ने लिखा कि यह खुशी की बात है कि ज्यादातर लोग और सजा की मांग कर रहे हैं.