Breaking NewsNational
सीबीआई कोर्ट द्वारा सज़ा मिलते हीं फफक कर रो पड़ा राम रहीम, कहीं ये बात
चंडीगढ़ : साध्वी के साथ रेप के मामले में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। बता दें कि इस मामले में बीते 25 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को दोषी करार दिया था, जिसके बाद आज उन्हें 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। सीबीआई अदालत द्वारा सजा मिलते हीं कोर्ट परिसर में जज के सामने राम रहीम फफक कर रो पड़ा। हालांकि सीबीआई जज जगदीप सिंह पर राम रहीम के एस विलाप का कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने सख्ती से पेश आते हुए राम रहीम को 10 साल की कैद की सजा सुनाई।
गौरतलब है कि सुरक्षा को देखते हुए रोहतक जेल में ही कोर्ट बनाया गया। दोनों पक्षों के वकील ने जज के सामने अपना-अपना पक्ष रखा। इस दौरान बाबा रहीम चुपचाप खड़ा रहा और वकीलों की दलील सुनता रहा। सुनवाई के दौरान राम रहीम के आंसू निकल आए और वो खूब रोया। रोते हुए राम रहीम ने जज से माफी भी मांगी। राम रहीम बोला कि मुझ पर रहम दीजिए जज साहब, लेकिन कोर्ट पर उनके इस विलाप का कोई असर नहीं हुआ।