Breaking NewsNational
सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को सुनाई 10 साल की सज़ा
चंडीगढ़ : साध्वी के साथ यौन शोषण के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए राम रहीम को आज सजा सुनाई गई। राम रहीम को सजा सुनाए जाने को लेकर रोहतक की जेल में सीबीआई अदालत लगाई गई। जेल में लगे सीबीआई अदालत में राम रहीम की सजा को लेकर बहस पूरी होने के बाद उन्हें 10 साल की सज़ा सुनाई गई है .
बता दें कि इस मामले में सीबीआई के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम की सज़ा का एलान किया। जज जगदीप सिंह ने ही इस मामले में राम रहीम को दोषी करार दिया था और अब आज उसने इस मामले में राम रहीम की सजा का एलान किया . राम रहीम को सजा सुनाए जाने को लेकर हरियाणा पंजाब सहित छह राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है वह चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है।