Breaking NewsNationalState
बड़ी खबर : रेप केस में दोषी करार दिए गए राम रहीम, अब 28 को सुनाई जाएगी सज़ा
चंडीगढ़ : साध्वी के यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की पंचकूला अदालत ने दोषी करार दिया है। अब रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम को सीबीआई अदालत द्वारा द्वारा सजा सुनाई जाएगी। सीबीआई अदालत द्वारा अब 28 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाया जाएगा।
अब जब रेप केस में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया है, तो ऐसे में देखना यह होगा कि उनके समर्थक किस तरह से पेश आते हैं। साथ ही प्रशासन उनके समर्थकों से किस तरह से निपटती है, ये देखना भी दिलचस्प होगा। बहरहाल पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने पुलिस बलों को उपद्रवियों से निपटने के लिए हर संभव हथियार व बल प्रयोग करने की खुली छूट दे दी है।