Breaking NewsDelhiDelhi & NCR
राम जेठमलानी ने केजरीवाल को दिया तगड़ा झटका, की 2 करोड़ की माँग
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा केजरीवाल पर किये गए मानहानि केस में कोर्ट में केजरीवाल का पक्ष रख रहे अधिवक्ता राम जेठमलानी ने केजरीवाल को तगड़ा झटका दिया है। केजरीवाल ने मानहानि के इस मामले में कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए राम जेठमलानी को नियुक्त किया था, लेकिन अब जेठमलानी ने उनका केस छोड़ दिया है।
दरअसल दो दिन पहले मानहानि केस में केजरीवाल ने लिखित रूप से अदालत में जानकारी दी थी कि उन्होंने अपने वकील को किसी तरह के अपशब्द इस्तेमाल करने को नहीं कहे थे। वहीं जेठमलानी ने केस छोड़ते हुए केजरीवाल को जो खत लिखा है उसमें आरोप लगाया है कि दोनों की प्राइवेट बातचीत में केजरीवाल ने जेटली के खिलाफ और आपत्तिजनक बात करने को कही थी।
इसके साथ ही जेठमलानी ने केजरीवाल से 2 करोड़ की फीस मांगी है। दरअसल जेठमलानी ने मानहानि मामले में बहस के दौरान अरुण जेटली के लिए आपत्तिजनक बातें कही थीं। इस पर जेटली ने पूछा था कि क्या उनके क्लाइंट ने ऐसा करने को कहा है तो उन्होंने हां में जवाब दिया था। जिसके बाद जेटली ने केजरीवाल पर एक और दस करोड़ का मुकदमा दायर कर दिया।