पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद नीतीश कुमार की बड़ी कार्यवाही, इस राज्यसभा सांसद को किया निलंबित
नई दिल्ली : महागठबंधन से नाता तोड़ने और बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने के बाद जहाँ एक तरफ जेडीयू में घमासान मचा हुआ है, वहीँ अप पार्टी आलाकमान ने बागी नेताओं पर कठोर कार्यवाही का मन बना लिया है। जेडीयू आलाकमान ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पार्टी के राज्यसभा सांसद अली अनवर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने के फैसले को सबसे पहले अली अनवर ने ही खुलेआम विरोध किया था। इसके बाद से ही जदयू द्वारा इनके ऊपर कार्रवाई की आशंका जताई जा रही थी।
फैसले की जानकारी देते हुए जदयू के महासचिव ने केसी त्यागी ने कहा कि अली अनवर दूसरी विपक्षी पार्टियों की बैठकों में शामिल हो रहे हैं इसलिए पार्टी उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए संसदीय बोर्ड से निलंबित करती है। अली अनवर ने फैसले के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जनता हमारे साथ है। आज जो देश की नीतियां हैं उसे कोई तो तोड़ेगा। किसी अली अनवर को तो सामने आना ही पड़ेगा।’