Breaking NewsNational
लगातार हो रहे रेल हादसों से दुखी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने दिया इस्तीफ़ा, अब रेलमंत्री पर बढ़ा दवाब
नई दिल्ली : यूपी में 5 दिनों के अंदर हुए दूसरे ट्रेन हादसे में अब एक और नया मोड़ आ गया है। जी हाँ, लगातार हो रहे ट्रेन हादसों से दुखी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ए के मित्तल के इस्तीफे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। 2 साल पहले रिटायर होने वाले ए के मित्तल को पुनः 2 साल के लिए चेयरमैन बना दिया गया था लेकिन अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर औरैया के पास कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच हुई, जिसमें 74 लोगों के घायल हो गए हैं। इस वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट की कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। हादसे के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया है।