Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
लगातार हो रहे रेल हादसों से आखिर क्यों सबक नहीं लेती रेलवे विभाग व सरकार ?
मुज़फ्फरनगर : यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली में हुए रेल हादसे के बाद रेलवे पर कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। बीते दिनों पर अगर गौर किया जाये, तो सिर्फ यूपी में एक के बाद एक कई रेल हादसे सामने आए हैं, लेकिन विडंबना ये है कि इन रेल हादसों से रेलवे विभाग और सरकार सबक सीखने को तैयार नहीं है। नतीजा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है।
मुज़फ्फरनगर में हुए रेल हादसे को लेकर रेलवे विभाग की कई बड़ी लापरवाही खुल कर सामने आ रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में 24 लोगों की जान चली गई, जबकि 150 से ज्यादा जख्मी हैं। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पटरी से उतरे 13 कोच एक-दूसरे पर जा चढ़े। यहां तक कि एक कोच पास के मकान में और दूसरा कोच ट्रैक के किनारे स्थित तिलक राम इंटर कॉलेज कॉलेज में जा घुसा। हालाँकि इस हादसे को लेकर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पहली नजर में मिले सबूतों के आधार पर रविवार शाम तक जबावदेही तय करने के निर्देश दिए, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर हादसों के बाद हीं विभाग या फिर सरकारी तंत्र नींद से क्यों जागता है ?