उप जिलाधिकारी ने झोलाछापों के क्लीनिकों पर की छापेमारी, हुए चौकाने वाले खुलासे

आगरा : जिला अधिकारी आगरा के आदेश पर उप जिलाधिकारी बाह और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिनाहट और बाह में संयुक्त रूप से झोलाछापो के क्लीनिकों पर छापेमारी की, जहां दर्जनों क्लीनिकों पर झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा था। वही टीम को देख झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और वह अपने क्लीनिकों को बंद करके भाग गए।
जानकारी के अनुसारकसबा बाह और पिनाहट क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह झोलाछापों ने क्लीनिक खोल रखे हैं, जिसके चलते कई ग्रामीण झोलाछाप के गलत इलाज का शिकार हो चुके हैं और अपनी जान भी गंवा चुके हैं। झोलाछाप के इलाज से देहात क्षेत्र में भोले-भाले ग्रामीणों से मोटा रुपया ऐड करके गलत इलाज किया जा रहा था और झोलाछाप डॉक्टरों के लायक से कई जाने जा चुकी है, जिस पर जिलाधिकारी आगरा ने उपजिलाधिकारी बाह को झोलाछापों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया, जिस पर उप जिलाधिकारी बाह अनिरुद्ध सिंह और सीएचसी पिनाहट अधीक्षक अतुल भारती के नेतृत्व में पिनाहट में झोलाछापो के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया।
छापेमारी और टीम की सूचना मिलते ही झोलाछाप अपनी क्लीनिक बंद कर पीछे के रास्ते से भाग गये। झोलाछापों की छापेमारी से कसबा पिनाहट और बाह में हड़कंप मच गया। उप-जिलाधिकारी बाह ने चिकित्सा प्रभारी पिनाहट और बाह को क्षेत्र में चल रहे झोलाछापों के क्लीनिकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध 24 घंटे के अंदर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही कागजात नहीं पाए जाने पर उनके क्लीनिकों को स्विच करने के लिए कहा।