Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
राहुल गाँधी हुए लापता ! ढूंढने को लेकर जगह-जगह चिपकाये गए पोस्टर
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष और यूपी के अमेठी से सांसद राहुल गांधी लापता हो गए है। चौंकिए मत, वो अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए लापता हो चुके हैं, जिसको ढूंढने को लेकर जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए हैं। पहले गुजरात में हुए हमले और अब संसदीय क्षेत्र में लगे पोस्टर ने राहुल गाँधी की टेंशन को बढ़ा दिया है।
पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर के साथ राहुल गांधी के लापता होने की बात लिखी गई है। बता दें कि अमेठी नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। अमेठी के गौरीगंज, कांग्रेस कार्यालय सहित अन्य इलाकों में लगाये गये पोस्टरों पर लिखा है, ”लापता, लापता, लापता…. अमेठी के माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं। जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं। इनके व्यवहार से आम जनता ठगा व अपमानित महसूस कर रही है।”