Breaking NewsNationalPolitics
गठबंधन टूटने पर राहुल गाँधी ने नीतीश पर साधा निशाना तो नीतीश ने कहा ‘वक्त आने पर देंगे जवाब’
पटना : बिहार में महागठबंधन के टूटने के बाद बयानबाज़ी का दौर जारी है। महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद और जेडीयू के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर जारी है। बयानबाज़ी के क्रम में अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राहुल ने नीतीश पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि 3-4 महीने से हमें पता था कि इस तरह की प्लानिंग हो रही थी, अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर रहा है, कोई नियम नहीं है। सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर रहा है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस गांधी पर पलटवार किया है। नीतीश ने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि वक्त आने पर सबको जवाब दूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार के हित में फैसला लिया है।
बता दें कि हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने से पहले शनिवार को नीतीश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। दोनों में बिहार की राजनीति और महागठबंधन के भविष्य पर बातचीत हुई। महागठबंधन में दरार के बीच नीतीश की राहुल से इस मुलाकात पर सबकी नजर थी। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई।