Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी में शिक्षमित्रों का आंदोलन, प्रदर्शन के तौरान मची रही अफरा-तफरी
लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज यूपी के शिक्षामित्रों ने सरकार के साथ बातचीत का रास्ता अख्तियार किया था, लेकिन अब शिक्षामित्रों की सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद एक बार फिर शिक्षामित्र उग्र हो गए हैं और उन्होंने आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। बताया गया है कि सरकार ने भी किसी भी परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है।
बताते चलें कि शिक्षामित्रों के समायोजन के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के खिलाफ फैसला सुनाते हुए उनके समायोजन को रद्द कर दिया था, जिसके बाद से शिक्षामित्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वही यूपी की योगी सरकार ने भी यह साफ कर दिया था कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी। शिक्षामित्रों ने घोषणा की है कि वे अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, 17 से 19 अगस्त तक जिलों में आंदोलन करेंगे और 21 अगस्त से लखनऊ में मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि समायोजित शिक्षामित्र अभी तक मिल रहे वेतन को ही मानदेय के रूप में दिए जाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षामित्रों के आंदोलन की घोषणा के बाद अपर मुख्य सचिव आर.पी. सिंह ने बुधवार को शिक्षामित्र संगठनों को वार्ता के लिए बुलाया था।