Uncategorized
उधर शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, इधर किसान जंतर-मंतर पर चलाएंगे अपनी संसद, जानिए
नई दिल्ली : मध्य-प्रदेश के किसान हिंसा से प्रभवित जिला मंदसौर से दिल्ली के बीच ऐतिहासिक किसान मुक्ति यात्रा 18 जुलाई मंगलवार को 12: 30 बजे दिल्ली के जंतर- मंतर पहुँच कर ‘किसान मुक्ति संसद’ का स्वरुप ले लेगी। इस कार्यक्रम को लेकर लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।
बता दें कि यह यात्रा 18 जुलाई मंगलवार को 12:30 बजे दिल्ली पहुँच रही है। जंतर- मंतर पहुँच कर यात्रा ‘किसान मुक्ति संसद’ का स्वरुप ले लेगी। मानसून सत्र के दौरान जब देश के नीति नियंता संसद की कारवाई में भाग लेंगे, देश के तमाम हिस्सों से आए हज़ारों किसान फसलों के लाभकारी मूल्य तथा किसानों की पूर्ण ऋण मुक्ति का मुद्दा लेकर संसद के पास में ही जंतर मंतर पर अपनी संसद चलाएंगे।