Breaking NewsUttar Pradesh
हिन्दू देवी-देवताओं पर किये अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा नेता नरेश अग्रवाल का भारी विरोध, फूंका गया पुतला
वाराणसी : हिन्दू देवी-देवताओं पर किये अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा नेता नरेश अग्रवाल का भारी विरोध जारी है। यूपी सहित देश के कई भागों में नरेश अग्रवाल के बयान को लेकर लोग उनकी आलोचन कर रहे हैं साथ हीं उनके पुतले जला कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्वांचल में कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वाराणसी के पिंडरा विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरथमा बाजार में पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी भी की।
कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी हिंदू धर्म का अपमान है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई अन्य जगहों पर हुए प्रदर्शनों में नरेश अग्रवाल को सपा से निकाले जाने व उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त किये जाने की भी माँग की गई।