Delhi & NCRNoida
नोएडा : प्रीमिया बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग, करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का आरोप
नोएडा : मुख्यमंत्री ने नोएडा आकर 31 दिसंबर तक 40 हजार बायर्स को उनके सपना के आशियाने पर कब्जा दिलाने का वादा किया था, लेकिन उस पर भी अमल न होने से बायर्स के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। रविवार को प्रीमिया ग्रुप के प्रोजक्ट में निवेश करने वाले सैकड़ों बायर्स बिल्डर के खिलाफ शिकायत लेकर थाना सेक्टर-20 पहुंचे। उनका आरोप था कि बिल्डर उनके पैसे लेकर भाग गया है।
नोएडा के सैक्टर 20 थाने पर सैकड़ों बायर्स बिल्डर के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ शिकायत दी। बायर्स का कहना है कि प्रीमिया ग्रुप का मालिक तरुण सेन करोड़ों रुपये का फ्रॉड करके भाग गया है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर कार्रवाही कर उन्हे फ्लैट दिलाये या उन्हे पैसा वापस दिलाया जाए। बायर्स ने बताया कि वर्ष-2012 में उन्होंने प्रीमिया ग्रुप के प्रोजक्ट में फ्लैट बुक कराये थे। जिस प्रोजेक्ट में उनका फ्लैट है, वहां कुछ भी नहीं बना है। जमीन अभी खंडहर पड़ी है, जबकि बिल्डर ने बायर्स से 50 से 100 फीसदी तक पेमेंट ले ली है। बावजूद इसके बायर्स को प्रोजेक्ट पर कोई काम होता नजर नहीं आ रहा है।
बायर्स का कहना था कि प्रीमिया बिल्डर पर अथॉरिटी का भी पैसा बकाया है, जिसके चलते अथॉरिटी ने प्रीमिया बिल्डर की जमीन जब्त कर ली है। उसके बाद प्रीमिया ग्रुप का मालिक तरुण सेन अपना आॅफिस बंद कर फरार हो गया है। बायर्स की मानें तो छह महीने पहले से ही पुलिस को लगातार बिल्डर के खिलाफ शिकायत दी जा रही थी, बावजूद इसके बिल्डर करोड़ों रुपये का फ्रॉड कर फरार हो गया। जबकि पुलिस अब बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रही है।