Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गोरखुपर में बच्चों के मौत का मामला : योगी सरकार ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को किया निलंबित
गोरखपुर : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों के हुई मौत के मामले में योगी सरकार के तेवर सख्त नज़र आ रहे हैं। बच्चों की मौत के बाद योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी दी। सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन जीवन रक्षक है इसकी सप्लाई क्यों बंद हुई इस पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। तब तक बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल आरके मिश्रा को तत्काल प्रभाव सस्पेंड किया जाता है।
आपको बता दें कि मेदिअकल कॉलेज में बच्चों की हुई मौत के बाद इस मामले को सियासत भी शुरू हो चुकी है। सपा ने इस घटना के लिए जहाँ योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, वहीँ कांग्रेस ने मौत का आरोप सीएम योगी पर मढ़ते हुए उनसे इस्तीफे तक की मांग कर दी है।