Breaking NewsNational

सरकार ने पेट्रोल और डीजल को कर दिया इतना महंगा और आपको पता भी नहीं चला

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भले ही इस तरह के दावे किए जा रहे हो कि वह महंगाई पर लगाम लगा पाने में सफल रही है, लेकिन जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। जी हां, मोदी सरकार के कार्यकाल में जहां एक तरफ रोजमर्रा की चीजों से लेकर तमाम चीजों की कीमतों में भयंकर बढ़ोतरी हुई है, वही डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का लोगों को पता भी नहीं चला।

जी हां, देखते ही देखते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो गई और लोग इस से बेखबर रहे। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से लोगों के बेखबर होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि कीमतों यह बढ़ोतरी धीरे-धीरे की गई। अब आपको बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किस तरीके से बढ़ोतरी की गई है।

दरअसल 15 जून तक सरकारी तेल कंपनियां महीने में दो बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों का आंकलन करते हुए कीमतों में कटौती अथवा इजाफा करती थीं। लेकिन जुलाई से पेट्रोल-डीजल की कीमतों का आंकलन प्रतिदिन किया जाने लगा। इसके असर से बीते जुलाई से अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 6 रुपये और डीजल की कीमत में 3.67 रुपये का इजाफा हो चुका है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close