Uncategorized
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, NDA के उम्मीदवार कोविंद का बढ़ा समर्थन
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि कौन सा राजनीतिक दल किस उम्मीदवार के पक्ष में खड़ा होगा। सबसे ज्यादा लोगों की निगाहें सपा और बसपा पर टिकी हुई है, क्योंकि इन दोनों हीं पार्टियों ने अभी तक अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है। बहरहाल NDA अभी केंद्र की सत्ता में है और कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लिहाज़ा रामनाथ कोविंद की दावेदारी मजबूत नज़र आ रही है, जो NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। UPA की तरफ से मीरा कुमार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला 20 जुलाई को होना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के नेता मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेताओं ने वोट डाल दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाल दिया है। संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। संसद के दोनों सदनों में जहां सांसदों की वोटिंग की व्यवस्था की गई है, वहीं राज्य विधानसभाओं में वहां के निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे। 20 तारीख को परिणाम आएंगे।