Breaking NewsNational
अपने विदाई समारोह में प्रणब मुख़र्जी ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे
नई दिल्ली : बीते 5 सालों से देश के राष्ट्रपति पद की शोभा बढ़ाने वाले प्रणब मुख़र्जी अब सेवा मुक्त हो चुके हैं। उनकी जगह अब देश के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ली है। राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का कार्यकाल खत्म होने के अवसर में विदाई समारोह आयोजित की गई। अपने इस विदाई समारोह में प्रणब मुख़र्जी ने पीएम मोदी की जम कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘मोदी की सलाह और सहयोग से बेहद लाभ पहुंचा।
संसद के केंद्रीय कक्ष में अपने विदाई समारोह में मुखर्जी ने कहा कि बीते पांच सालों में, मेरी प्रधान जिम्मेदारी संविधान के संरक्षक के रूप में काम करने की थी। जैसा कि मैंने शपथ ली थी, उसी के अनुरूप संविधान को केवल शब्दों में नहीं बल्कि उसकी आत्मा की हिफाजत की पूरी कोशिश की।
मुखर्जी ने कहा कि और इस काम में मुझे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हर कदम पर दी गई सलाह और सहयोग से बेहद मदद मिली। राष्ट्रपति ने कहा कि ऊर्जा और जोश के साथ वह (मोदी) देश में रूपांतरणीय बदलाव ला रहे हैं। मुझे उनका गर्मजोशी और विनम्रता से भरा व्यवहार हमेशा याद रहेगा।