Azab GazabBreaking News
Live न्यूज़ शो में अचानक चल गया पोर्न वीडियो, लोग रह गए हैरान, देखें वीडियो
नई दिल्ली : TV स्क्रीन पर न्यूज़ चैनल लगा कर लोग स्क्रीन पर अपनी नजर जमा कर बैठ जाते हैं और देश-विदेश में होने वाले घटनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि न्यूज़ चैनल देखने वाले दर्शकों पर तब क्या गुजरी होगी, जब लाइव न्यूज़ शो में पोर्न वीडियो चल गया। जी हाँ, बीबीसी पर रात 10:00 बजे प्रसारित होने वाले न्यूज़ शो में ये पोर्न वीडियो चल गया। यह पोर्न वीडियो महिला एंकर के बैकग्राउंड में चल रहा था, लिहाजा महिला एंकर को इस बात की खबर नहीं थी कि उसके बैकग्राउंड में पोर्न वीडियो चल रहा है और वह लोगों को हेडलाइंस बताने में व्यस्त रहीं।
एंकर सोफी रॉवथ ने हेडलाइंन से बुलेटिन की शुरू की। सोफी टीवी स्क्रीन पर सामान्य दिनों की तरह ही न्यूज पढ़ रही थी, लेकिन उनके पीछे बैकग्राउंड में जो वीडियो चल रहा था, उसने लोगों का ध्यान एंकर के बजाए अपनी ओर खींच लिया।
न्यूज एंकर सोफी रॉवथ के पीछे लगे टीवी स्क्रीन पर सेक्स वीडियो चल रहा था। वीडियो में एक महिला ने पहले अपना ब्लैक टॉप उतारा और फिर अपना अंडरगारमेंट भी उतार दिया। ये वीडियो सामने कुर्सी पर बैठा एक शख्स देख रहा था,जिसने अपने काम में हेडफोन लगाए हुए थे। उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो जो सेक्स वीडियो चोरी-छुपे देख रहा है उसे पूरी दुनिया ने देख लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक बार्नस्ली की रहने वाली लिंडसे रॉबिन्सन ने सबसे पहले इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करते हुए लोगों से सवाल किया कि क्या कल रात आप ने भी बीसीसी की स्क्रीन पर वो देखा, जो उन्होंने देखा। इस वीडियो के सामने आने के बाद ये वायरल हो गया है। बीसीसी ने मामले की जांच बात कही है, हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीसीसी के लाइव शो में ऐसा कुछ हुआ हो। इससे पहले लाइव शो के दौरान कपल का सेक्स करते हुए वीडियो वायरल हो गया था।