Breaking Newsउत्तर प्रदेश

यूपी : शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, दारोग़ा ने कहा ‘तुम्हारी जीभ काट लूंगा’

गाज़ियाबाद : थाना विजय नगर इलाके की पुलिस चौकी इलाके में चोरों ने दिन दहाड़े फ्लैट नम्बर ई 582 को अपना निशाना बनाते हुए उसके ताले तोड़कर व अलमारी काटकर अलमारी में रखे करीब 15 तोले सोने के जेवरात और 1 लाख 20 हज़ार रुपये पर हाथ साफ कर दिया ।

प्रताप विहार के ई ब्लाक के मकान नम्बर ई 582 में भूपेश भापुनि अपनी पत्नी भारती भापुनि व एक बच्चा और मां के साथ पिछले 16 साल से रह रहे हैं। दोनों कोचिंग सेंटर चलाकर अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं। बुधवार दोपहर भूपेश अपनी पत्नी भारती के साथ बाजार गए थे और उनकी मां डॉक्टर के यहां गयी हुई थी। भारती ने बताया कि इसी बीच चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर की अलमारी का भी ताला तोड़ डाला और उसमें रखे करीब 15 तोले सोना व एक लाख बीस हज़ार कैश ले कर फरार हो गए। जब ये मात्र एक घण्टे बाद ही वापस लौटे तो घर के सभी ताले टूटे हुए मीले।

आश्चर्य की बात यह है कि चोरी की शिकायत करने जब मौहल्ले के लोग व काफी संख्या में महिलाएं प्रताप विहार पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां पर मौजूद दरोगा युवराज सिंह शराब के नशे में धुत्त था। महिलाओं ने दरोगा जी से अपनी चोरी की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की गुहार लगाई तो दरोगा जी को कोई होश ही नही था।नशे में धुत्त दारोगा ने महिलाओं से कहा कि ज्यादा बोलोगी तो तुम्हारी जीभ काट लूंगा।

दारोगा जी की यह भाषा सुनकर सभी महिलाएं सन्न रह गयी। उसके बाद लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों से उक्त दरोगा जी की शिकायत की तो थाना अध्यक्ष नरेश पाल सिंह ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दरोगा के बारे में बताया और दूसरे पुलिसकर्मियों को फ्लैट में हुई चोरी की जांच के लिए भेजा और महिलाओं से कहा कि उक्त दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उधर एस पी सिटी आकाश तोमर ने भी बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है, जो कि शर्मनाक है। इसकी जांच कराकर उक्त दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । बहराल सरकार बदली लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों का अभी ढर्रा नही बदला।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close