Breaking NewsNational
बड़ा खुलासा : पुलिस के जवानों ने की थी राम रहीम रहीम को कोर्ट से भगाने की साजिश
चंडीगढ़ : डेरा सच्च्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को साध्वी के साथ रेप के मामले में दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था और बड़े पैमाने पर हिंसा की वारदातों को अंजाम दिया था। वहीँ अब हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। खबर है कि पुलिस के कुछ जवानों ने राम रहीम को सुनवाई के दौरान कोर्ट से भगाने की साजिश रची थी, लेकिन इसमें वो नाकामयाब रहे।
बताया जा रहा है कि राम रहीम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों ने हीं उन्हें कोर्ट से भागने की साजिश रची थी। खबर ये भी है कि इनका प्लान ये था कि राम रहीम को कोर्ट तक पहुँचने ही न दिया जाये। हालाँकि दोनों प्लान नाकामयाब रहे। वहीँ इस मामले में दोषी 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
सजा सुनाए जाने के बाद मचे उपद्रव पर पुलिस ती जांच में भी यह सामने आया कि हिंसा की शुरुआत भी राम रहीम के सुरक्षा गार्ड्स ने भी की। इतना ही नहीं इन गार्ड्स ने नारे लगाए कि हिंदुस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे, आग लगा देंगे। गार्ड्स ने यह नारा तब लगाया जब वे राम रहीम को भगाने में नाकाम रहे। इस घटना की पुष्टि पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने भी की।