Breaking NewsNational
अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर अब पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा
जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर आज पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में जो खुलासे किये हैं, वो बेहद हीं चौकाने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ हीं मामले को सुलझाने के भी दावा किया है। पुलिस ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया है। हालांकि इस हमले का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है। पुलिस को उसकी तलाश है।
IG मुनीर खान ने बताया कि हमला करने वालों की पहचान हो गई है। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल दो लोगों को कुछ दिन पहले मार गिराया गया था और बाकी मामले की जांच चल रही है। मुनीर ने आगे बताया कि तीन लोगों को पकड़ा भी गया है और उन्होंने काफी कुछ बताया है। उन्हें फिलहाल पुलिस कस्टडी में रखा गया है। मुनीर ने बताया कि पहले हमला 9 जुलाई हो करने का प्लान था। लेकिन उस दिन यात्रियों की कोई गाड़ी या बस आतंकियों को नहीं मिली। मुनीर ने बताया कि लश्कर के पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल ने दो और आतंकियों के साथ मिलकर हमले को अंजाम दिया था।