Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गोरखपुर में बच्चों की मौत का मामला : ऑक्सीजन सप्लायर के ठिकानों पर पुलिस का छापा
गोरखपुर : गोरखपुर में बच्चों के मौत के मामले में पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह से हरकत में आ गई है। बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसके बाद इस मामले को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष योगी सरकार पर इस मामले में लापरवाही का आरोप लगा रही है। वहीँ सीएम योगी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने आज कार्यवाही करते ऑक्सीजन सप्लायर के ठिकानों पर छापेमारी की।
बताया गया है कि अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली पुष्पा सेल्स नाम की कंपनी के मालिक और रिश्तेदारों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केपी मौर्या ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।