Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida

नोएडा : वर्षों से चल रहे सट्टा बाज़ार पर पुलिस की छापेमारी, कई सट्टेबाज़ गिरफ्तार

नोएडा : यूपी पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मियों को जिस तरह से बीते दिनों कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर तमाम तरह की हिदायतें दी गई, अब उनका असर दिखने लगा है। हम बात कर रहे हैं, दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा की, जहाँ पुलिस ने अब अपराध और गैर-क़ानूनी काम करने वाले अपराधियों से निपटने को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी के मद्देनज़र आज सट्टा बाजार पर पुलिस ने छापेमारी कर 30 सट्टेबाज़ों को गिरफ्तार किया।

दरअसल नोएडा के सेक्टर 27 में वर्षो से चल रहे सट्टा बाजार पर पुलिस ने आज धावा बोला। छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने सट्टा खेल रहे लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने, वहां खड़े लोगो, जो सट्टेबाज़ों को सट्टा खेलते हुए देख रहे थे, उन्हें भी दबोच लिया। कई

बहरहाल पुलिस ने सट्टेबाज़ों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें धर दबोचा हो, लेकिन सवाल ये उठता है कि इससे पहले इन पर कार्यवाही क्यों नहीं की गयी, जबकि थाना 20 के प्रभारी ने थाने में चार्ज लेते ही सभी को चेतावनी दी थी और ये सट्टे बंद कर दिए थे। वहीँ सूत्रों मानें तो थाना सेक्टर 20 इलाके में इस सट्टे के अलावा और भी कई गैरकानूनी काम धड़ल्ले से चल रहे हैं, जो बिना पुलिस की साठगांठ के संभव नहीं है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close