Azab GazabBreaking NewsInternational
एक पुलिस ऑफिसर ऐसा भी : की गलती तो खुद से खुद पर ठोका जुर्माना

नई दिल्ली : बड़े-बूढ़े कहा करते हैं कि भले ही आज की दुनिया में बेईमानी ने अपने पांव पसार लिए हो और इंसानों की इंसानियत खत्म हो गई हो, लेकिन अब भी कहीं न कहीं ईमानदारी और इंसानियत बाकी है और यह उन कुछ चंद लोगों की ईमानदारी और मानवता की बक्शीश है कि दुनिया अब टिकी की हुई है और आगे भी टिकी रहेगी।
हम अक्सर ऐसे मामलों से दो चार होते हैं इंसानियत को शर्मसार करने वाले होते हैं, लेकिन अगर ध्यान से देखें तो कुछ ऐसे मामले भी मिलते हैं जो हमारे अंदर इंसानियत की अलख जगा जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक पुलिस ऑफिसर ने किया, जिसके बारे में जिस किसी ने भी सुना वो उसे दिल से धन्यवाद देने से नहीं रोक पाया।
दरअसल देश हमारा हो या फिर कोई और देश, अक्सर लोग अपने रुतबे का गलत फायदा उठाते हैं और अपने पद व वर्दी का धौंस दिखा कर आम इंसानों को दबाने का काम करते हैं। लेकिन एक पुलिस ऑफिसर ने जो किया वो हर एक के लिए मिसाल बन गया। आइए बताते हैं कि आखिर ऐसा पुलिस ऑफिसर ने क्या किया कि अब हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।
दरअसल यह मामला दुबई का है। दुबई में पुलिस विभाग में कार्यरत कॉर्पोरल अब्दुल इब्राहिम मोहम्मद ने अपनी कार से पार्किंग में खड़ी दूसरी गाड़ी को ठोकर मार दी। अब वो चाहते तो वहां से चुपचाप निकल सकते थे या फिर अपनी वर्दी का धौंस दिखा कर सामने वाले को चुप करवा सकते थे, लेकिन इस मौके पर उन्होंने अपने दिल की सुनी और उन्हें यह महसूस हुआ कि उन्होंने गलती की है और हद तो तब हो गई जब उन्होंने इस गलती के लिए खुद से खुद पर जुर्माना ठोका।
इस पुलिस ऑफिसर ने खुद का चालान काटा और जिस गाड़ी को टक्कर मारी वहां एक माफीनामा भी रख दिया। जिस गाड़ी को टक्कर लगी उसका मालिक एक डॉक्टर था और वह मिस्त्र का रहने वाला था। उसे यह बात इतनी प्रभावित कर गई कि सोशल मीडिया पर यह पूरी घटना शेयर की और अब्दुल इब्राहिम मोहम्मद का शुक्रिया अदा किया।