Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश

यूपी : पुलिस ने 90 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ दर्ज़ किया मुकदमा, ये है मामला

यूपी : वैसे तो यूपी पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है, लेकिन इस बार यूपी पुलिस ने जो कारनामा किया है वो सचमुच हैरान करने वाला है। दरअसल पुलिस ने एक 90 साल की बुजुर्ग महिला पर मुकदमा दर्ज़ किया है। ये मुकदमा केरोसिन तेल की कालाबाज़ारी को लेकर दर्ज़ की गई है। मामला यूपी के जनपद हमीरपुर का है।

हमीरपुर जिले के बिंवार कस्बे में पिछले दिनों रोड के पास एक केरोसिन से भरा टैंकर खड़ा मिला। एसडीएम मौदहा ने पुलिस और पूर्ति निरीक्षक के साथ छापा मारा और टैंकर को सीज करते हुए 9800 लीटर केरोसिन जब्त कर लिया। साथ ही पूर्ति विभाग को तेल की कालाबाजारी में कार्रवाई के आदेश दिए।
पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अमित त्रिवेदी ने तेल टैंकर के अज्ञात मालिक और चालक सहित कई लोगों पर बिंवार थाने में केस दर्ज कराया। एफआईआर में विकलांग रघुवीर विश्वकर्मा, रामकुमारी (90), कमलेश कुमारी, फूल सिंह, घनश्याम और श्याम नामजद कराए गए।

FIR दर्ज होने के बाद विकलांग रघुवीर, बुजुर्ग रामकुमारी और कमलेश कुमारी सहित आधा दर्जन लोगों ने कलेक्ट्रेट में अनशन शुरू कर दिया।90 साल की रामकुमारी ने बताया, जहां टैंकर खड़ा था, वहां से मेरा घर कुछ दूरी पर है। पूर्ति विभाग ने तेल के कालाबाजारी के आरोप में मेरे ख‍िलाफ भी FIR दर्ज करा दी। मैं इस उम्र में तेल चोरी का काम क्यों करूंगी। चल भी नहीं पाती हूं। उनका आरोप है कि पुलिस ने हमारे ख‍िलाफ तो कार्रवाई कर दी, लेकिन जिस प्लाट पर टैंकर खड़ा था, उस प्लाट के मालिक के ख‍िलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। तेल को कहां से लाया गया, मुझे कुछ नहीं मालूम। वहीँ अनशन पर बैठी महिला को DM-SP ने भरोसा दिया कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button