Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
यूपी : मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बदमाश तो पुलिसकर्मियों ने SSP को कंधे पर उठाकर मनाया जश्न
मुजफ्फरनगर : यूपी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी है, जिससे बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है। यूपी के जनपद मुज़फ्फरनगर में मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाश बुलंदशहर अगौता थाने के पबरसा गांव का रहने वाला था। मारे गए बदमाश का नाम नितिन बताया जा रहा है। इसके खिलाफ बुलंदशहर, हापुड़ और भी कई जिलों में मामले दर्ज हैं।
मुठभेड़ में बदमाश के मारे जाने की खुशी में बुधवार को मुजफ्फरनगर पुलिस ने खुशी मनाई। इस दौरान एक वाकया ऐसा भी देखने को मिला कि एसएसपी अनंत देव को पुलिस वालों ने कंधों पर उठाकर खुशी मनाई। मुठभेड़ में घायल दरोगा मनोज कुमार समेत चारों पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।