ग्रेटर नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
ग्रेटर नोएडा : यूपी में अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कास ली है। प्रदेश भर में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और हर दिन विभिन्न जनपदों में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो रही है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के कासना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि शनिवार को मुस्तकीम पुत्र दिमान निवासी अदना थाना चंडौस अलीगढ़, सेक्टर 93 नोएडा से एक हौंडा अमेज़ कार में लिफ्ट लेकर ग्रेटर नोएडा के लिए बैठा था। कार सवार बदमाशों ने रास्ते में उसे मारपीट कर लगभग 1 लाख रुपये छीन लिए और थाना कासना क्षेत्र में फेंक कर भाग निकले। पुलिस ने सूचना मिलते ही बदमाशों का पीछा किया। चाई 3 सेक्टर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। दो भागे बदमाशों की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।