Uncategorized

गाज़ियाबाद : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

गाज़ियाबाद : यूपी के जनपद गाज़ियाबाद में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उक्त इनामी बदमाश और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दो बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, जिसमें से एक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक और बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।

गांव दोस्तपुर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की एक गोली देहात कोतवाल के हाथ में लगी। जबकि एक गोली बुलेट प्रूफ जैकेट पहने नगर कोतवाल धनंजय मिश्रा को लगी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से बदमाश आकिल घायल हो गया।

उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने आकिल निवासी गांव बदरखा थाना जहांगीराबाद को दबोच लिया। उसके पास से बाइक, एक पिस्टल, एक तमंचा और एक मोबाइल बरामद हुआ।

एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि आकिल शातिर लुटेरा है। वह हाईवे पर राहगीरों से लूटपाट करता है। विरोध करने पर गोली मार देता है। आकिल पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। कई मामलों में वांछित चल रहा है। जिसके चलते आकिल पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close