Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
मथुरा के पुलिसकर्मी ने किया कुछ ऐसा कि हर कोई कर रहा है तारीफ
मथुरा : जहाँ एक तरफ लोगों में पुलिस प्रशासन और पुलिसकर्मियों को लेकर कई तरह की शिकायतें रहती है, वहीँ मथुरा के लोग एक पुलिसकर्मी की तारीफ करते नहीं थक रहे और ऐसा होना भी लाज़िमी है, क्योंकि उक्त पुलिसकर्मी ने काम ही कुछ ऐसा किया है।
दरअसल मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने वृंदावन थाना कोतवाली की मथुरा दरवाजा चौकी इलाके के समीपवर्ती ग्राम राजपुर स्थित रिटायर फौजी मदन सिंह चौहान के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषणों व नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। उक्त घटना को बीते हुए महज 24 घण्टे ही बीते थे कि चौकी प्रभारी अनिल शर्मा ने मय पुलिसबल के साथ मामले का खुलासा करते हुए राजपुर तिराहे से चोरी किये हुए माल सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोग समीप के ही रहने वाले हैं। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम नबीन पुत्र श्याम बिहारी और मुनेश पुत्र भीम निवासी राजपुर बताया है। वहीँ पकड़े गए युवकों ने घटना में एक और अन्य साथी के होने की बात कही, जिसकी तलाश में पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।