Crimeउत्तर प्रदेश
यूपी : बदमाशों ने पुलिस कांस्टेबल के सीने में मारी गोली, मौत
आगरा : ताजनगरी आगरा से एक बड़े अपराधिक वारदात का मामला सामने आया है। यहां एक बदमाश ने एक पुलिसकर्मी के सीने में गोली मार दी। गंभीर हालत में पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया जा रहा था, जिस दौरान रास्ते में ही पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि आगरा में एक सिपाही गस्त कर रहा था। इस दौरान उन्हें कुछ चोरों की जानकारी हुई जिसके बाद सिपाही ने चोर की घेराबंदी कर दी। खुद को सिपाही के चंगुल में फंसता देख चोर ने सिपाही के सीने में गोली मार दी, जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त सिपाही की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं और हत्यारों की तलाश शुरू हो गई है।