Breaking NewsCrimeState
नाबालिक छात्रा को कार में खींच कर गैंगरेप करने वाले तीन दरिंदों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिमला : शिमला पुलिस ने 12वीं की एक छात्रा को अगवा कर उनके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हिमाचल के मंडी जिले में अपनी सहेली के घर से वापसी के आने के लिए बस के इंतजार में खड़ी 12वीं की छात्रा को जबरन कार में खींचकर अगवा कर लिया गया। एक अज्ञात स्थान पर कमरे में उसे बंदी बनाया गया और एक एक तीन शातिरों ने अपनी हवस का शिकार बनाया।
बताते चलें कि मुख्यारोपी और उसके दोस्त को पुलिस ने भडियार के जंगलों के पास पकड़ा है, जबकि तीसरे शातिर को पुलिस ने सरकाघाट से दबोचा है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।