Breaking NewsCrimeDelhi & NCRGurugram
पूर्व विधायक भारत सिंह के हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली के नजफगढ़ के पूर्व विधायक भरत सिंह के हत्या के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह दोनों ही बदमाश भरत सिंह के हत्या के आरोपी हैं। बता दें कि गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना पुलिस ने दौलताबाद द्वारका एक्सप्रेस-वे पर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक दौलताबाद द्वारका एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग के दौरान दौलताबाद की तरफ से एक विटारा ब्रेजा कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम को देखते ही कार के ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर भागने की कोशिश की इतने में कार डिवाईडर से टकरा गई। पुलिस द्वारा जब इन्हें काबू करने की कोशिश की गई तो कार सवार युवकों में से एक ने गोलियां चला दीं।
पुलिस ने सूझबूझ व बहादुरी का परिचय देते हुए गाड़ी में सवार हेमन्त उर्फ प्रधान निवासी दिचाऊ, नजफगढ, दिल्ली और नरेन्द्र उर्फ मिन्टू निवासी बिजवासन, दिल्ली को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के कब्जे से 15 पिस्टल, 62 जिंदा कारतूस व एक ब्रेजा गाड़ी बरामद की गई है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी हेमन्त उर्फ प्रधान एक लाख का इनामी बदमाश है और पुलिस पूछताछ में उसने कई जुर्म कबूले हैं। हेमंत ने बताया कि उसने पूर्व MLA भरत सिंह की हत्या की। इसके साथ ही उसने पूर्व MLA भरत सिंह की हत्या में गवाह विपीन की हत्या की भी बात कबूली है।
वहीं दूसरे बदमाश नरेन्द्र उर्फ मिन्टू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि करीब 02 महीने पहले थाना बजघेङा, गुरुग्राम से ब्रेजा गाड़ी की लूट की थी। इसके साथ ही द्वारका सैक्टर-23 से एक व्यवसायी का अपहरण किया। पूर्व MLA भरत सिंह की हत्या के मामले में गवाह विपिन की हत्या में संलिप्तता भी कबूल की।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना राजेन्द्र पार्क में आईपीसी धारा 307, 476, 34 व 25, 54, 59 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।