Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पुलिस ने आरोपी को दबोचा
नोएडा : एसएसपी और एसपी सिटी के निर्देश पर जिला गौतमबुद्धनगर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स के पास से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है।
हीरोइन के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता के रूप में हुई है जो खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद का रहने वाला है। उक्त अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक पटनीश कुमार, मोहम्मद आज़म, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार व कांस्टेबल माइकल बैसला शामिल रहे।