Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
यूपी : पुलिस ने 6 संदिग्ध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, ख़ुफ़िया एजेंसी ने किया था अलर्ट
इलाहाबाद : यूपी से संदिग्ध आतंकी के गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने ख़ुफ़िया से मिले इनपुट के आधार पर 6 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। ख़ुफ़िया एजेंसी ने इस मामले में यूपी पुलिस को इनपुट भेजा था, जिसके बाद पुलिस ने प्रतापगढ़ में डेरा जमाये हुए इन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने नवाबगंज के लवाना इलाके के एक गेस्ट हाउस में किराए पर कमरा लिया था।
गौरतलब है कि 15 अगस्त से पहले एक बार फिर आतंकी घटनाओं को लेकर खुफिया यूनिटो ने अलर्ट जारी किया है। जिसके क्रम में ये सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि बांग्लादेशी युवक यहां किस उद्देश्य से आए हुए हैं ये अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस की पूछताछ जारी है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और अन्य डिफेंस एजेंसी के भी लोग पूछताछ कर जानकारी जुटा रहे है।