Breaking NewsNationalPolitics

इस मुस्लिम नेता ने पीएम को बताया अल्लाह का अवतार, जम कर की तारीफ

नई दिल्ली : PM मोदी के विरोधी उनके बारे में चाहे जो भी कहें देशभर में PM मोदी के प्रशंसकों की कमी नहीं है। विपक्ष के तमाम आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच हकीकत यह है कि PM मोदी का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है और केंद्र में मोदी सरकार के गठन के 3 साल बीत जाने के बाद भी देश में मोदी लहर बरकरार है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं एक मुस्लिम नेता की जिन्होंने PM मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। मुस्लिम नेता द्वारा PM मोदी की तारीफ करना इसलिए खास हो जाता है क्योंकि PM मोदी को उनके विरोधी मुस्लिम विरोधी बताते हैं। ऐसे में एक मुस्लिम नेता का PM मोदी का तारीफ करना अपने आप में खास है। मुस्लिम नेता ने पीएम मोदी की तारीफ में न सिर्फ कसीदे पढ़े बल्कि PM मोदी को अल्लाह का अवतार करार दे दिया। यह मुस्लिम नेता पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद मुजफ्फर बेग है। आपको बता दें कि पीडीपी के साथ मिलकर BJP ने जम्मू कश्मीर में सरकार बनाई जो महबूबा मुफ़्ती के नेतृत्व में संचालित है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तिव्त से बेग इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी, अब्राहम लिंकन, न्यूटन और आइन्स्टीन से भी कर दी हैं। दिल्ली में पीडीपी सांसद मुजफ्फर बेग ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुदा की नेमत हैं। जहां उन्होंने ये बात कही है, वहीं, पार्टी की ओर से उनके इस बयान को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ये कोई पहली बार नहीं इससे पहले भी बेग कई बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। पीडीपी के नेता मुजफ्फर बेग ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी नीयत पर शक नहीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button