Breaking Newsउत्तर प्रदेश
सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है यूपी पुलिस की ये तस्वीर, देखें
लखनऊ : यूपी पुलिस अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर सवालों के घेरे में रहती है। पुलिस प्रशासन और सरकार की तरफ से समय-समय पर पुलिसकर्मियों को हिदायतें दी जाती है, बावजूद इसके पुलिसकर्मी अपने रवैया से बाज आने का नाम नहीं लेते और कई मौकों पर अपनी किरकिरी करवाते हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, लेकिन इस बार यह तस्वीर यूपी पुलिस के किन्हीं हरकतों की वजह से नहीं बल्कि एक अनोखे कारनामे की वजह से हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर के बारे में जानकर आप भी यूपी पुलिस को सलाम करने से नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल ये तस्वीर यूपी के बहराइच जिले के बौंडी थाने की है। 15 अगस्त को बहराइच के बौंडी थानाध्यक्ष जेके सिंह की अगुआई में पुलिसकर्मियों में बाढ़ के पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बता दें कि ये इलाका बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। थाने के अंदर तक पानी भरा हुआ था फिर भी पुलिस वालों ने घुटनों से ऊपर तक पानी में खड़े होकर झंडे को सलामी दी।