Breaking NewsNationalState

बिहार में बाढ़ का कहर, अब तक 56 की मौत, NDRF की टीम तैनात

पटना : भारी बारिश के कारण बिहार के कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ का आलम ये है कि कई गाँव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं और इन गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है, लिहाज़ा जान-जीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है। भीषण बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, साथ हीं शरणार्थी बनने को मजबूर हैं। राहत व बचाव कार्य के लिए NDRF की कई टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात है, वहीँ सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल रखा है।

भारत-नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिनमें अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, शामिल है। बताया गया है कि अब तक बाढ़ में 56 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि राज्य में बाढ़ के हालात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर बनाए हुए हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close