Breaking Newsउत्तर प्रदेश
खुद को ट्रोल करने वालों को पंखुड़ी पाठक का जवाब ‘तुम BJP IT CELL की पैदाइश हो’
लखनऊ : बीते दिनों सपा की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने सपा से अपना नाता तोड़ लिया था। हालाँकि उन्होंने अखिलेश और डिंपल यादव के साथ होने की बात कही, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से पार्टी से साथ छुड़ा लिया। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी। अखिलेश को लिखी चिट्ठी में पंखुड़ी ने कहा था कि सोशल मीडिया पर उनके काम और चरित्र पर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने ये कदम उठाया है। इसमें उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं की भी शिकायत की थी। वहीँ एक बार फिर पंखुड़ी पाठक ट्वीटर पर ट्रोल हुई, तो उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
पंखुड़ी पाठक पर बीते कई दिनों से लगातार ट्वीटर पर हमले हो रहे हैं, जिसको लेकर पंखुड़ी ने आज अपना जवाब दिया। पंखुड़ी ने ट्वीट किया कि तुम न हिन्दू हो न मुसलमान हो, न औरत हो न आदमी हो, तुम केवल बीजेपी के आईटी सेल की पैदायिश हो।