Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकारिणी सदस्यों की पंचायत, प्राधिकरण के कामकाज को लेकर रोष
नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकारिणी सदस्यों की पंचायत बेगराज गुर्जर व राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में बरौला स्थित कार्यालय पर दिनांक 17/ 8/ 2017 को शाम 3:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक चली, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने भाकियू भानु द्वारा नोएडा प्राधिकरण को पूर्व में दी गई 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बार-बार आश्वासन दिए जाने व किसानों के कार्य न करने पर रोष जताया।
पंचायत में नोएडा प्राधिकरण पर महा पंचायत करने के लिए अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिसमें नोएडा के सभी क्षेत्रीय गांव के किसानों की पंचायत आगाहपुर गांव के शिव मंदिर में बुलाने का निर्णय लिया गया, जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताते हुए दिनांक 20/8/ 2017 रविवार को सुबह 10:00 बजे आगाहपुर शिव मंदिर में पंचायत बुलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सभी गांवों में संपर्क करने के लिए कहा गया है। आगे की रणनीति आगाहपुर पंचायत में तय होगी। पंचायत में मुख्य रूप से बेगराज गुर्जर,राजेश उपाध्याय,राजेंद्र चौहान,चौधरी वाली सिंह,एडवोकेट लाटसाहब लोहिया,अरुण शर्मा,परविंदर यादव,ओम दत्त चौहान,रवि यादव,कोशिंदर यादव,चौधरी लीले,डॉक्टर आर के शर्मा,दीपक बच्चस,रवि प्रधान,बीसी प्रधान,विकास चौधरी,राजवीर मुखिया,मुंदर यादव आदि सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।