Breaking NewsInternational
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा, ये है मामला
नई दिल्ली : पनामा पेपर लीक मामले में अदालती कार्यवाही का सामना कर रहे पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। पनामा पेपर लीक मामले में कोर्ट ने नवाज को दोषी करार दिया है, जिसके बाद नवाज शरीफ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। नवाज शरीफ के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई है।
जस्टिस आसिफ सईद खोसा की अगुआई वाली 5 जजों की बेंच ने शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने शरीफ और पाक के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार को भी पद के लिए अयोग्य ठहराया है। कोर्ट ने नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो को इस मामले का निपटारा 6 हफ्तों के अंदर करने का आदेश दिया है। बता दें कि 3 बार पाक के PM रहे नवाज और उनके परिवार पर करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप हैं।