Breaking NewsState
हनुमान मंदिर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराने से इलाके में तनाव
नई दिल्ली : एक तरफ जहां देश भर में हिंदू मुसलमानों को लेकर बहस छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ एक घटना ने इस बहस को तनाव में तब्दील कर दिया है। यह घटना मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की है, जहां के एक हनुमान मंदिर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराया जाने की खबर है। हालांकि सूचना मिलने पर मंदिर समिति के सदस्यों ने पाकिस्तानी झंडे को तुरंत हटा दिया वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सांप्रदायिक भावनाओं को आहत करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिसके मद्देनजर धारा 144 लगा दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री को शेयर करने पर भी रोक लगा दी है।