Breaking NewsInternationalNational
पाकिस्तान ने चलायी ‘आज़ादी ट्रेन’, आतंकी बुरहान वानी को बनाया नेशनल हीरो
नई दिल्ली : आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान लगातार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बेनकाब होता रहा है, बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। कश्मीर समस्या को लेकर भारत सरकार जहां एक तरफ गंभीर है और उनसे निपटने के लिए कारगर योजना बनाने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भारत की राहों में रोड़ा अटकाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। ताजा मामले में पाकिस्तान ने नया पैंतरा अपनाते हुए अपने देश में आजादी ट्रेन चलाया है, जिसके जरिए उन्होंने भारत अधिकृत कश्मीर में कश्मीरियों के शोषण की बात कही है और भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकी बुरहान वानी को नेशनल हीरो बताया है।
दरअसल आजादी की 70वीं सालगिरह पर पाकिस्तानी रेलवे ने इस्लामाबाद के मरगला रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन को रवाना किया, जो कराची तक का सफर तय करेगी। 12 अगस्त को रवाना की गई ये ट्रेन अबतक पेशावर रावलपिंडी और लाहौर से होकर गुजर चुकी है। खास बात यह है कि इस ट्रेन में कश्मीर को लेकर एक कोच बनाया गया है, जिसमें ‘कश्मीर बचाओ मानवता बचाओ’ ‘साहसी कश्मीरियों हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे नारे भी लिखे गए हैं। इस कोच में जो फोटो लगाए गए हैं उसमें आतंकी बुरहान वानी का भी फोटो लगाया गया है और उसे हीरो करार दिया गया है। ट्रेन में तस्वीरों के माध्यम से पाकिस्तानी आर्मी फोर्सेस को त्याग करने वाला और भारत को कश्मीरियों का शोषण करने वाला बताया गया है।
आजादी ट्रेन चलाकर पाकिस्तान भले ही भारत के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कर रहा हो, लेकिन एक बात तो तय है कि उनके इस कदम से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उनकी और ज्यादा किरकिरी होगी। पाकिस्तान पहले ही आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के समर्थन में खुलेआम उतर चुका है, जिसे अमेरिका द्वारा वैश्विक आतंकी संगठन करार दिया जा चुका है और अब उन्होंने ट्रेन चला कर आतंकी बुरहान वानी को नेशनल हीरो बताया है, जिससे यह साफ स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है और आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तानी हुकूमत की कार्रवाई के दावे पूरी तरह से खोखले हैं। अब देखना यह होगा कि आतंकवाद के खिलाफ मुखर विश्व के अन्य देश पाकिस्तान के खिलाफ किस तरह का रुख अख्तियार करते हैं।