Breaking NewsDelhiDelhi & NCR
तेज़ रफ़्तार का कहर, ऑडी कार की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां ITO स्थित प्रेस एरिया में कल एक दर्दनाक हादसा हुआ जिस में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिसके बाद युवक हवा में उछलकर डिवाइडर पर लगी ग्रिल पर गिरा, जिससे ग्रिल में रॉड उसके पेट के आर-पार हो गई। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर फरार ऑडियो चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने युवक की पहचान मनोज यादव (25) के रूप में की है, जो बिहार के सुपौल का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार मृतक मनोज यादव गुलाब भवन के सामने जूस की दुकान पर काम करता था।