Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
कार सवार महिला ने मासूम को रौंदा, ड्राइविंग के वक़्त लगा रखी थी हेडफोन
नई दिल्ली : दिल्ली में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक मासूम की एक कार से कुचलकर मौत हो गयी। I-20 कार सवार महिला ने मासूम रौंद डाला, जिसके बाद उसकी अस्पताल ले जाते वक़्त मौत हो गई। मासूम का नाम दीपक बताया जा रहा है, जबकि ये घटना पालम इलाके की है। बताया ये भी जा रहा है कि जिस वक़्त महिला कार ड्राइव कर रही थी, उस वक़्त उन्होंने हेडफोन लगा रखा था। मृत मासूम की शिकायत पर आरोपी कार सवार महिला को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसे जमानत दे दी गई।
मृत मासूम के माँ की मानें तो वो कार सवार महिला को रोकती ही रह गई लेकिन हेडफोन लगा होने की वजह से महिला चालक को पुकार सुनाई नहीं दी और उसने बच्चे रौंद दिया और आगे निकल गई। प्रीति बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।