Breaking NewsDelhi & NCR
पहले टमाटर की कीमत ने छीनी किचन की लाली, अब प्याज़ की बढ़ी कीमतों ने रुलाया
दिल्ली-एनसीआर : एक तरफ लोग दिन-ब-दिन बढ़ रही महंगाई से परेशान है वहीं दूसरी तरफ सरकार महंगाई को लेकर योजना बनाने की बात तो करती है लेकिन वह योजना धरातल पर साकार होती नहीं दिखती। बता दें कि बीते कुछ दिनों से टमाटर की बढ़ी कीमतों ने तो किचन की लाली को खत्म कर ही दिया था वही अब प्याज की बढ़ी कीमतों ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। प्याज की कीमतें अचानक बढ़ने से लोगों का बजट डगमगा गया है। लिहाज़ा महंगाई को लेकर लोग सरकार को कोस रहे हैं।
पिछले हफ्ते तक गाजीपुर मंडी में 20 रुपये प्रति किलो बिक रहे प्याज की कीमत आज पांच अगस्त को 25 से 27 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। महंगाई की मार झेल रही आम जनता अब मंडी का रुख करने लगी है। बुरा हाल उन लोगों का है, जो लोकल बाजार में फुटकर प्याज 40 रुपये प्रति किलो तक खरीद रहे हैं।
पिछले एक महीने से टमाटर के दाम में कोई कमी नहीं आई है। आलम यह है कि गाजीपुर मंडी में भी टमाटर का फुटकर दाम 65 से 70 रुपये किलो है। व्यापरियों के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल शिमला और बंगलुरु के टमाटर की बिक्री ज्यादा है। हालांकि मंडी में टमाटर का थोक का भाव 50 रुपये के आसपास है, जिसकी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फुटकर बिक्री 80 रुपये प्रति किलो तक हो रही है।