Breaking NewsNational

बलात्कारी गुरमीत के खौफनाक प्लान का हुआ पर्दाफ़ाश, 70 हज़ार लोगों की दी जानी थी बलि

नई दिल्ली : साध्वी के साथ रेप के मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा 20 साल की सजा सुनाये जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक के सुनारिया जेल में बंद है। वहीँ गुरमीत के जेल में पहुँचने के बाद अब उनसे जुड़े कई राज़ सामने आ रहे हैं। जो राज़ सामने आ रहे हैं, उनसे इस बात की तस्दीक होती है कि खुद को ‘मेसेंजर ऑफ़ गॉड’ कहने वाला गुरमीत हकीकत में एक हैवान था, जिन्होंने अपनी हैवानियत को दुनिया से छुपाने के लिए साधू का चोला धारण कर रखा था। बलात्कारी बाबा गुरमीत को लेकर जो ताज़ा खुलासा हुआ है, वह बेहद हीं चौकाने वाला है।

एक निजी वेबसाइट के रिपोर्ट के मुताबिक खुद को बचाने के लिए बलात्कारी बाबा गुरमीत 70,000 लोगों से सुसाइड करवाने वाला था। 70,000 लोगों की इन सभी जानकारियों से भरी एक लिस्ट भी पुलिस को मिली है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक इसमें लिखा था कि उनके मरने की जिम्मेदारी वो खुद लेते हैं। इसके लिए किसी और को दोषी न ठहराया जाए। ये गुरमीत वाले मामले में अब तक की सबसे सनसनीख़ेज जानकारी है।

कहा जा रहा है कि राम रहीम ने अपने अनुयायियों का ब्रेन वॉश कर रखा था। कहा गया था कि उनके इस डेरे पर हमला होने वाला है और सरकार भी उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है तो उन्हें ये खराब संसार छोड़कर उस असल दुनिया में चले जाना चाहिए जहां किसी भी प्रकार के कष्ट, बुराइयां और बंधन नहीं हैं।
दोषी करार दिए जाने के बाद गुरमीत की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने जिस तरह हैलीपैड के पास अपना रेड बैग मांगा था वो भी एक तरह का इशारा ही था, लेकिन सख्त पहरा होने की वजह से हनीप्रीत का ये इशारा बाबा के अनुयायियों तक सही वक्त पर पहुंच नहीं पाया।

गुरमीत राम रहीम पर हर रोज अब बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं, लेकिन अगर इकट्ठा 70 हजार लोगों से खुदकुशी करवाने की ये प्लानिंग अगर वाकई सच थी तो ये वाकई दिल दहला देने वाली है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close