Breaking NewsNational
जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी
जम्मू-कश्मीर : घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। आए दिन सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में आतंकियों को मौत की नींद सुलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों की आतंकी की साथ ये मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई।
बताया गया है कि आतंकियों के होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एओजी हंदवाड़ा और सेना के 6 आरआर ने हंदवाड़ा के हिंगनीकूट रमहाल इलाके को खाली कराया। जब तलाशी अभियान तेज हुआ तो इलाके में छिपे आतंकी गोलीबारी करने लगे, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया। दोनों पक्षों में कई घंटे तक गोलीबारी हुई। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में गोलीबारी जारी थी, जबकि एक आतंकी को मारे जाने की खबर है।